नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary General Antonio Guterres) ने कहा है कि इंसान बीते 40 साल के सबसे बड़े खतरे का सामना कर रहा है. दुनियाभर में जमा न्यूक्लियर हथियारों (Nuclear Weapons) को लेकर उन्होंने ये बात कही. गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय पूर्ण परमाणु शस्त्र उन्मूलन दिवस पर कहा कि हमारी दुनिया से परमाणु हथियारों को जड़ से ख़त्म कर देने और विश्व शान्ति के एक नए दौर में जाने का अभी बिल्कुल सही समय है.

यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि परमाणु हथियारों के जोखिम से निपटने का मुद्दा, संयुक्त राष्ट्र के वजूद में आने के समय से ही, इसके कामकाज का प्रमुख मुद्दा रहा है. 1946 में यूएन महासभा के प्रथम प्रस्ताव में, तमाम देशों के राष्ट्रीय शस्त्रागारों से, परमाणु हथियार व जनसंहार के लिये बनाए गए अन्य हथियारों को ख़त्म करने का आह्वान किया गया था.

यूएन प्रमुख ने कहा कि पिछले दशकों के दौरान, परमाणु शस्त्रों की कुल संख्या में कमी आई है, मगर दुनिया भर में लगभग 14 हज़ार परमाणु हथियारों का भण्डार अब भी मौजूद है, जिनके कारण सबसे बड़ा परमाणु खतरा हमारे सामने है. उन्होंने कहा- “अनेक देश, अपने हथियारों में, गुणवत्ता के साथ सुधार कर रहे हैं और हमें एक नई हथियार दौड़ के संकेत नज़र आ रहे हैं.”

गुटेरेस ने इससे पहले गुरुवार को परमाणु टैक्नोलॉजी से सम्पन्न देशों से व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर करने का आह्वान किया था. ये सन्धि 1996 में पारित की गई थी और अभी तक इस पर 185 देश दस्तख़त कर चुके हैं. इस संधि के लागू होने के लिए 44 ऐसे खास देशों के दस्तखत और मंजूरी की जरूरत है जिनके पास परमाणु टैक्नॉलॉजी मौजूद है.

उनमें से अभी 8 देशों का इस पर हस्ताक्षर करना और इसे मंजूरी देना बाकी है. इनके नाम हैं- चीन, मिस्र, भारत, ईरान, इसराइल, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान और अमेरिका. यूएन प्रमुख ने कहा, “हम इस अनिश्चित या गतिरोध की स्थिति में, बहुत लंबे समय से हैं.” यूएन प्रमुख ने कहा कि अब सही समय है कि सबकी भलाई की खातिर, धुंध के इस बादल को हटा दिया जाए और सभी लोगों की खातिर, संवाद, विश्वास व शान्ति का एक नया दौर शुरू किया जा सके.

Show comments
Share.
Exit mobile version