जापान। जापान (Japan) के टोक्यो (Tokyo) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. जहां एक युवती ने जन्म के तुरंत बाद अपने बच्चे की हत्या (Kids Murder) कर दी. उसने अपने बच्चे के मुंह में टॉयलेट पेपर ठूंस उसकी जान ले ली. हालांकि, घटना दो साल पुरानी है, लेकिन इस युवती ने अब जाकर अपना जुर्म कबूला है. उसने इसके पीछे की क्या कहानी बताई है, आइए जानते हैं.. 

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में 23 वर्षीय कोयूरी किताई (Koyuri Kitai) नौकरी के इंटरव्यू के लिए अपने घर से टोक्यो जा रही थी, लेकिन शहर में उतरने के कुछ ही समय बाद उसे लेबर पेन होने लगा. जिसके बाद किताई टोक्यो एयरपोर्ट (Tokyo Airport) के बाथरूम गई, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया.

लेकिन किताई को ये बच्चा नहीं चाहिए था. उसने एबॉर्शन की कोशिश की थी, लेकिन जापानी क़ानून इसके आड़े आ गया और वो ऐसा नहीं कर पाई. किताई ने टोक्यो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बताया कि प्रेग्नेंसी अवांछित थी और उसे लगा कि बच्चे को मारना ही एकमात्र विकल्प है.

एयरपोर्ट के बाथरूम में ही किताई ने अपने बच्चे की हत्या कर दी. उसने बच्चे के मुंह में टॉयलेट पेपर ठूंसकर उसे मार दिया. 2019 में हुई इस घटना को लेकर अब सुनवाई शुरू हुई. किताई ने बताया कि अनचाही प्रेग्नेंसी से छुटकारा पाने के लिए उसने बच्चे को जन्म देने के बाद मार डाला था.

कोर्ट में किताई ने यह भी कहा कि उसे प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं थी, जब तक उसे पता चलता, तब तक काफी देर चुकी थी. क्योंकि जापान में 22 हफ्ते के बाद एबॉर्शन कराना गैरकानूनी है. इस वजह से उसे बच्चा रखना पड़ा. ऐसे में बच्चे को जन्म देने के बाद डर के मारे उसने बच्चे को मार दिया

Show comments
Share.
Exit mobile version