नई दिल्ली। जर्मनी में एक फोटोशूट के दौरान जो हुआ वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल जिस वक्त 36 साल की मॉडल फोटोशूट करवा रही थी उसी वक्त उस पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई.

 

 

स्थानीय समाचार आउटलेट के मुताबिक पीड़ित मॉडल की पहचान जेसिका लिडॉल्फ के रूप में हुई है. यह महिला पूर्वी जर्मनी में एक पशु आश्रय स्थल में फोटोशूट के लिए दो तेंदुओं के बाड़े में घुस गई थी.

 

 

 

समाचार आउटलेट बिल्ड को मॉडल लिडॉल्फ ने बताया कि सैक्सोनी-एनहाल्ट राज्य के नेब्रा में एक निजी संपत्ति परिसर में वो अपनी स्वेच्छा से तेंदुओं के बाड़े में गई थीं. इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. मॉडल ने बताया, “तेंदुआ लगातार मेरे गाल, कान, और सिर को काट रहा था,”

 

 

 

इसके बाद लिडॉल्फ को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि फोटोशूट की व्यवस्था किसने की थी या लिडॉल्फ का फोटोशूट कौन कर रहा था.

 

 

पुलिस ने कहा कि मॉडल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. उसका एक ऑपरेशन हुआ जो सफल रहा, लेकिन उसके शरीर पर अभी भी तेंदुए के हमले के निशान हैं.

 

 

 

वहीं जेसिका लिडॉल्फ ने अपनी वेबसाइट पर खुद को एक पशु प्रेमी बताया है. उसके पास एक घोड़ा, बिल्ली, कबूतर और तोते हैं. बर्गनलैंड जिले के प्रवक्ता स्टीवन मुलर-उह्रिग ने कहा, “स्थानीय अधिकारी अब हमले की जांच कर रहे हैं. हालांकि वो जानवर इंसानी आबादी के लिए कोई खतरा नहीं है.”

 

 

जहां मॉडल पर जानवर ने हमला किया उस शेल्टर के मालिक बिरगिट स्टैच ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उसकी वेबसाइट के अनुसार, वह एक पशु प्रशिक्षक हैं. उनके दोनों तेंदुओं को एक बार पैनासोनिक के विज्ञापनों में दिखाया गया था.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 

 

सैक्सोनी-एनहाल्ट राज्य में कानून लोगों को “कुछ शर्तों के तहत” तेंदुए को रखने की अनुमति है. अब स्थानीय प्रशासन जाँच कर रहा है कि क्या स्टैच को अभी भी ऐसे जानवरों को रखने की अनुमति दी जा सकती है या नहीं.

Show comments
Share.
Exit mobile version