नई दिल्ली। कोरोना वायरस पूरा दुनिया को अपने चंगुल में ले लिया है। चीन में फैलना शुरू हुआ यह वायरस पिछले तीन महीनों में लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है। अबतक 20 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है। वहीं 1 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। लेकिन अब भी दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं जहां कोरोना नहीं पहुंच सका है।
इन देशों में नहीं नहीं पहुंचा कोरोना। देखें लिस्ट
कोमोरोस
किरिबाती
लेसोथो
मार्शल
आइलैंड्स
माइक्रोनेशिया
नॉरू
नॉर्थ कोरिया
पलाऊ
समोआ
सोलोमन आइलैंड्स
ताजिकिस्तान
टोंगा
तुर्कमेनिस्तान
तुवालु
वानुअतु।

क्या है वजह
इसका वजह कम जनसंख्या है। इन 15 देशों में से ज्यादातर छोटे द्वीप समूह हैं। ये द्वीप उतने मशहूर भी नहीं कि सैलानियों का तांता लगा रहता हो। ऐसे में यहां बिना नियम बनाए सोशल डिस्टेंसिंग होती रही है।
नॉर्थ कोरिया तक क्यों नहीं पहुंचा वायरस
अकसर मिसाइल टेस्ट के लिए चर्चा में रहनेवाला नॉर्थ कोरिया कोरोना वायरस संकट से बचा हुआ है। चीन से सीमा लगी होने के बावजूद ऐसा होना चौंकाता भी है। खुद को कोरोना फ्री घोषित करते हुए कोरिया बताता रहा है कि उसने वक्त पर उन सभी सड़क, समुद्र और हवाई रास्तों को बंद कर दिया था, जहां से कोरोना आ सकता था। कोरिया सरकार की मानें तो उन्होंने कोई केस न आने के बावजूद क्वारंटीन बेड आदि की पूरी व्यवस्था की थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version