ब्रिटेन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के बोरिस जॉनसन जल्द ही इस्तीफा डए सकते हैं। आपको बता दें कि बोरिस जॉनसन पर पीएम पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया है. इसके साथ ही ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले पीएम बनने को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन के हटने की सूरत में ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की सबसे अधिक संभावना है.
ब्रिटेन की एक प्रमुख सट्टा कंपनी ‘बेटफेयर’ ने दावा किया है कि बोरिस जॉनसन जल्द ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद भारतीय मूल के Finance मंत्री ऋषि सुनक उनकी जगह ले सकते हैं. ‘बेटफेयर’ ने कहा है कि मई 2020 में कोविड-19 Lockdown के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट में हुई ड्रिंक पार्टी को लेकर हुए खुलासों के मद्देनजर जॉनसन पर न केवल विपक्षी दलों बल्कि उनकी खुद की पार्टी की तरफ से भी इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है.
जानें कौन हैं ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक ब्रिटेन के नागरिक हैं और वर्तमान में ब्रिटेन के वित्त मंत्री हैं. वे भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं.
ऋषि सुनक के पिता एक डॉक्टर थे और मां फ़ार्मासिस्ट थीं. आपको बता दें कि भारतीय मूल के उनके परिजन पूर्वी अफ़्रीका से ब्रिटेन आए थे.
ऋषि सुनक Panjabi हिंदू परिवार से आते हैं. ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज में स्कूली पढ़ाई की.
उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड से दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. उन्होंने स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए (MBA) की पढ़ाई की. वे पहली बार वर्ष 2015 में सांसद बने थे और उसके बाद उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी में तेजी से तरक्की की.
ऋषि सुनक राजनीति में आने से पहले एक सफल कारोबारी रह चुके हैं. वे ब्रिटेन की छोटी कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली 01 अरब पाउंड की एक निवेश कंपनी के सह-संस्थापक रहे हैं.
ऋषि सुनक ब्रेक्जिट के बहुत बड़े समर्थक रहे हैं और उनका मानना है कि ब्रेक्जिट से ब्रिटेन के छोटे कारोबारियों को सहायता मिलेगी.