दावोस (स्विटजरलैंड)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे कश्मीर विवाद को लेकर मदद की पेशकेश की है। उन्होंने कहा कि वह बहुत नजदीक से इस पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ने पर एक बार फिर से मदद करने को तैयार हैं।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से इतर ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच बातचीत हुई। ट्रंप ने कहा कि इस दौरान व्यापार और सीमा को लेकर बातचीत हुई। जबकि, इमरान खान ने कहा है कि उनके लिए अफगानिस्तान प्राथमिकता है।

ट्रंप ने कहा कि व्यापार बहुत-बहुत ज्यादा अहम होने जा रहा है और हम लोग कुछ सीमाओं पर भी साथ काम कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे कश्मीर के मुद्दे पर भी बात करेंगे। अगर हम मदद कर सकते हैं तो निश्चित तौर पर करेंगे। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत के साथ संबंध महत्वपूर्ण हैं पर सबसे अधिक चिंता का विषय अफगानिस्तान है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका और पाकिस्तान दोनों के लिए चिंता का विषय है। हम दोनों वहां पर शांति चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले भी कश्मीर पर मध्यस्थता करने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, भारत ने उसे सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि कश्मीर द्विपक्षीय मसला है और इस पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।

Show comments
Share.
Exit mobile version