मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को दो हल्के विमानों के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई है। टक्कर होने के बाद प्लेन का मलबा मेलबर्न के ग्रामीण इलाके में फैल गया।
पुलिस ने बताया कि दो दो इंजन वाले विमान मैंगलोर शहर के लगभग 4000 फीट ऊपर आपस में टकरा गए। दोनों में एक पायलट और एक यात्री सवार थे।
घटनास्थल की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुड़े हुए मेटल और फ्यूजलेज के कुछ टुकड़े खेत में पेड़ों के बीच बिखरे हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि दोनों विमान वैध तरीके से उड़ रहे थे लेकिन मामले की जांच की जा रही है।
इंस्पेक्टर पीटर कोगर ने कहा कि हमे यकीन नहीं हो रहा है कि दोनों विमान एक ही ट्राजेक्टरी पर क्यों थे और इस इलाके में क्यों थे लेकिन दुर्भाग्य से मध्य हवा में दोनों के बीच टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि इनमें से एक विमान ने पास के एयरफील्ड से उड़ान भरी थी जबकि दूसरा विमान कहां से आया था यह अभी भी अस्पष्ट है।