वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान का दुरुपयोग करने पर जमकर लताड़ा है।
अमेरिकी मीडिया यूएस न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक हथियार नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की तत्कालीन अवर विदेश मंत्री एंड्रिया थॉम्पसन ने इस मामले को लेकर अगस्त में पाकिस्तान वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान को पत्र लिखा था।
इस पत्र में 26 फरवरी के बालाकोट हवाई हमलों के फौरन बाद हुई घटनाओं का प्रत्यक्ष जिक्र नहीं है। हालांकि, इसमें फरवरी में कश्मीर में एफ-16 विमान का इस्तेमाल करने को लेकर अमेरिका की चिंताओं को उठाया गया है।
इसके साथ ही थॉम्पसन ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि उसके व्यवहार से इन हथियारों को गलत हाथों में पड़ने का खतरा है, जो ‘हमारे साझा सुरक्षा प्लेटफार्मों और बुनियादी ढांचे को कमजोर कर सकता है’।
Show
comments