तेहरान। ईरान के यह बात कबूल करने के बाद कि यूक्रेन के विमान को गलती से उसकी मिसाइल ने मार गिराया है, देश भर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगहों पर जुलूस भी निकाले गए जो विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गए।

लोग सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खमनेई और हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के इस्तीफे की भमांग कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर खमनेई को मौत देने तक देने की भी मांग की है।

तेहरान में एक विश्वविद्यालय के बाहर जुटे प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘वो (ईरान की सत्ता पर काबिज) हमसे झूठ बोल रहे हैं कि अमेरिका हमारा दुश्मन है, जबकि हमारा दुश्मन तो यहीं है।’ प्रदर्शनकारियों का यह विडियो ट्विटर पर भी शेयर किया गया है।

तेहरान के आजादी स्कवायर पर जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ईरानी पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

उल्लेखनीय है कि ईरान सरकार ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया कि ‘मानवीय भूल’ के कारण ईरानी बलों ने यूक्रेन के विमान को मार गिराया था। इस विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version