Russia & Ukraine war: रूस और यूक्रेन (Russia & Ukraine) के बीच बढ़ते तनाव के कारण युद्ध की आशंका गहराने लगी थी, लेकिन अब यह खतरा टलता हुआ नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें- ब्रेकिंग : चारा घोटाला मामले में लालू सहित 75 आराेपित दोषी करार
इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी
इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत
इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी
इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?
इसे भी पढ़ें- जरूरी खबर: प्लास्टिक से बने चम्मच, गिलास से लेकर झंडे-ईयरबड तक सब बैन
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 16 से फिर दिखा मौसम में बदलाव, एक हफ्ते तक बारिश के आसार; इन इलाकों में दिखेगा असर
रूस ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन की सीमा पर स्थित सेना की कुछ टुकड़ियां वापस अपने बेस पर लौट रही हैं. दरअसल इस बॉर्डर पर रूस के जवानों की तैनाती से सैन्य टकराव का खतरा पैदा हो गया था.
रूस ने यह कदम युद्ध के संभावित खतरे को टालने के लिए राजनयिक स्तरों की गहन वार्ता के बाद उठाया है. इससे पहले यूक्रेन की सीमा के पास रूस के करीब 1 लाख सैनिक तैनात थे.
यह संकट, शीत युद्ध की समाप्ति के बाद से रूस और पश्चिम के बीच खराब हुए संबंधों का परिणाम है. वहीं इस सप्ताह अमेरिकी अधिकारियों की यूक्रेन पर रूस के हमले की चेतावनी के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया था. अमेरिका का कहना था कि कुछ दिनों के अंदर रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है.
मंगलवार सुबह रूस में डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने कहा कि, सेना की कुछ टुकड़ियां यूक्रेन की बॉर्डर के पास तैनात थीं जो कि अपनी एक्सरसाइज पूरी करके वापस लौटने लगी.
रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री के मुख्य प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने रूस की समाचार एजेंसियों को बताया कि दक्षिणी और पश्चिमी सैन्य जिलों की इकाइयों ने अपना काम पूरा करने के बाद रेल और सड़क परिवहन पर सामान लोड करना शुरू कर दिया है और आज वे अपने सैन्य ठिकानों पर वापस जाना शुरू कर देंगे.
हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेन की बॉर्डर के पास रूस की कुल कितनी सैन्य टुकड़ियां मौजूद हैं और इनकी वापसी से युद्ध की आशंका पर क्या असर पड़ेगा. लेकिन रूस द्वारा यह सैनिकों को वापस बुलाने की यह पहली घोषणा थी.