नई दिल्ली। चीन की एक रियल एस्टेट Evergrande कंपनी की हालत खस्ता होने का असर पूरी दुनिया के शेयर बाजारों (Share Market) पर पड़ा है. दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है. आशंका है कि यह कहीं चीन में अमेरिका के सब-प्राइम और लीमैन ब्रदर्स संकट जैसा संकट न साबित हो जाए. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार खुला तो हरे निशान में लेकिन बाद में इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा.

भारी कर्ज में डूबी हांगकांग (चीन) की सबसे बड़ी कंपनी  Evergrande के डूबने की आशंका जताई जा रही है और इसके शेयर 11 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी एवं सीईओ उदय कोटक ने इसे अमेरिका के लीमैन जैसा संकट बताया है.

चीन की एक कंपनी का असर 

इसके पहले चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी के बर्बाद होने का असर पूरी दुनिया के बाजारों पर पड़ा है. चीन (हांगकांग) की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी Evergrande खस्ताहाल है और इसका असर चीन की समूची अर्थव्यवस्था पर पड़ने की आशंका जताई जाने लगी. इसकी वजह से सोमवार को दुनिया के प्रमुख शेयर बाजार ध्वस्त हो गए.

हांगकांग का MSCI में 2.09% की गिरावट आई जो अक्टूबर 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. वाल स्ट्रीट के सबसे प्रमुख इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा कीगिरावट आई. Dow Jones इंडस्ट्रयिल एवरेज में 2.28% की और S&P 500 में 2.29% की गिरावट आई.  नैस्डेक कम्पोजिट में 2.71% की गिरावट आई है.

Show comments
Share.
Exit mobile version