नई दिल्ली।  सोशल मीडिया  साइट ट्विटर  पर एक नए तरह का फैशन  नजर आ रहा है. न्यू यॉर्क  बेस्ड एक लग्जरी फैशन ब्रांड ने वेट जीन्स  लॉन्च की हैं. ये देखने में बहुत अजीब लग रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में गजब जलवा बिखेर रही हैं. आमतौर पर कपड़ों में जरा भी गीलापन महसूस होने पर हम उन्हें बदल देते हैं, कुछ असुविधा की वजह से और कुछ शर्मिंदगी महसूस होने के कारण. हालांकि, यह फैशन ट्रेंड  काफी वायरल हो रहा है.

ये वेट जीन्स  ‘वेट पैंट्स डेनिम’  नाम की कंपनी ने लॉन्च की हैं. कंपनी का कहना है कि ‘वेट पैंट्स, ड्राई लुक’  फैशन ट्रेंड  क्रिएट करना बहुत जरूरी था. कुछ लोग बीमार होने की वजह से अपनी यूरिन  पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और फिर पब्लिक प्लेस पर उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. लेकिन इस तरह के जीन्स पहनने पर उनके दिलोदिमाग से शर्मिंदगी का अहसास हट जाएगा. जो लोग इस समस्या से नहीं जूझ रहे हैं, वे भी दूसरों को सपोर्ट करने के लिए यह फैशन कैरी कर सकते हैं.

भारतीय फैशन ट्रेंड विदेशियों से अब भी कई मायनों में काफी अलग है. यहां के लोगों को यह ट्रेंड रास नहीं आ रहा है. लोगों का कहना है कि फैशन के नाम पर कुछ भी पहना देना किस हद तक ठीक है. वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि फैशन के नाम पर पागल बनाया जा रहा है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version