गया। शेरघाटी में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में हुई जांच के दौरान एसटीएफ के 12 जवानों सहित 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एंटीजन किट के माध्यम से शुक्रवार को ही संदिग्ध मरीजों की जांच का काम यहां शुरू हुआ है।

अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कुल 52 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 15 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सभी पुरूष हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 15 में से 12 शेरघाटी कैम्प के एसटीएफ के जवान हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा उनके सम्पर्क में रहे लोगों को भी चिंहित किया जा रहा है। पॉजिटिव पाए गए रोगियों में ज्यादातर सर्दी, बुखार और खांसी से पीड़ित थे।

उपाधीक्षक ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में तैनात एक राजस्व अधिकारी के अलावा एक प्रशासनिक अधिकारी का ड्राइवर तथा शेरघाटी के गरीबनपुरी इलाके में रहने वाले एक नागरिक को भी पॉजिटिव पाया गया है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version