सहरसा। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के संबल योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल का निशुल्क वितरण किया जाएगा। बिहार सरकार दिव्यांग जनों के लिए बैटरी चालित ट्राई साइकिल योजना बिहार सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांग जनों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति सदस्य सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांग जनों के लिए अनोखी पहल की जा रही है। जिसके अंतर्गत सभी दिव्यांग जनों को इसका लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग व्यक्तियों का जो पैर से 60% या उससे अधिक दिव्यांग प्रमाण पत्र में अंकित है उनके लिए यह सुनहरा मौका है।मोटराट्राईज ट्राय साइकिल लेने के लिए दिव्यांग का ऑनलाइन पंजीकरण हो रहा है।इस ऑनलाइन में 60 प्रतिशत का दिव्यांग प्रमाण पत्र ,फोटो, हस्ताक्षर, दो लाख से कम का आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी महत्वपूर्ण है।वही जो व्यक्ति कोई रोजगार करना चाहता है उसके लिए कोर्ट का एक शपथ पत्र तथा जो व्यक्ति पढ़ाई करते हैं।उनके लिए स्कूल या महाविद्यालय का फोटो युक्त पहचान पत्र होना अनिवार्य है।

Show comments
Share.
Exit mobile version