चूरु। जिले के सरदार शहर कस्बे में हरियासर धड़सोतान गांव में मेगा-हाईवे पर स्थित संत श्री थरनाथ महाराज गोशाला तीस लाख की लागत से टीनशैड लगवाया जाएगा। सोमवार को पंजाब के लुधियाना के रिटायर्ड कर्नल गोभक्त सुरजीत सिंह ने 30 लाख रुपये का चैक गोशाला के सदस्यों को सौंपा है। गोभक्त सुरजीत सिंह देशभर में गायों की सेवा में 132 करोड़ रुपये लगा चुके है। गौसेवा में 4 लाख किलोमीटर का सफर तय कर चुके है।
गौशाला अध्यक्ष पूर्णसिंह भाटी ने बताया कि कर्नल साहब की पूरे देश में एक फौजियों की टीम बनाई हुई है। जिसमें 27 हजार सेना से जुड़े लोग जुड़े हुए है। कर्नल का ग्रामीणों ने शानदार स्वागत किया। इस मौके पर गोशाला समिति अध्यक्ष पूर्णसिंह भाटी, सचिव मूलसिंह भाटी, सह सचिव जगदीश प्रसाद स्वामी, उपाध्यक्ष प्रतुराम रागेरा, भगवानसिंह राठौड़, लक्षमण शर्मा, भवानी सिंह राठौड़, भंवर सिंह, लक्ष्मण शर्मा, प्रताप सुथार, फुसादास स्वामी, रामप्रताप सुथार, लक्ष्मणदास, धुर्वपाल स्वामी, पदमाराम गुडेयर, शंकरलाल सुथार आदि बैठक में उपस्थित थे।