बेगूसराय। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना का लाभ बेगूसराय के दो बच्चों को मिला है। डीएम रोशन कुशवाहा ने सोमवार को खुशी कुमारी एवं आदित्य कुमार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के नाम भेजा गया स्नेह पत्र, वित्तीय लाभ से संबंधित दस्तावेज एवं आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।

डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना 2021 के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को जारी किया गया। इसी कड़ी में बेगूसराय जिला के इस दोनों बच्चों का भी चयन किया गया था। उन्होंने बताया कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत वैसे बच्चों के आच्छादित किया गया है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोराना संक्रमण से हुई है।

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत इन बच्चों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा के शिक्षा ऋण की सहायता, शिक्षा ऋण के ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स के द्वारा, 18 वर्ष की आय़ु तक आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा की सुविधा, बीमा के प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स योजना द्वारा, व्यक्तिगत जरूरतों के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मासिक वित्तीय सहायता, 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर पीएम केयर्स से दस लाख रुपये की सहायता, 12 वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए बीस हजार रुपये प्रतिवर्ष की छात्रवृति, कौशल प्रशिक्षण के लिए कर्मा छात्रवृति, तकनीकी शिक्षा के लिए स्वानाथ छात्रवृति एवं 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जानी है।

बाल संरक्षण के प्रभारी सहायक निदेशक ने बताया गया कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना 2021 के तहत आच्छादित इन बच्चों को समाज कल्याण विभाग द्वारा बाल सहायता योजना के तहत प्रतिमाह 15-15 सौ रूपये प्रदान करने के साथ-साथ स्पॉन्सरशिप योजना के तहत दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह डीबीटी के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इन दोनों बच्चों का नामांकन स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में भी कराया गया है, इसके साथ ही पूर्व में ही इन्हें आपदा अनुग्रह अनुदान राशि भी प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, प्रभारी सहायक निदेशक बाल संरक्षण निशांत कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संगीता कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार, आंकड़ा विश्लेषक विपीन कुमार, बालिका गृह अधीक्षक अनुजा, प्रभारी अधीक्षक जयप्रकाश शर्मा, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक रितु एवं विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version