केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के दिग्गज नेता रामविलास पासवान ने कहा है कि वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हर फैसले में उनके साथ खड़े हैं। बिहार चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) से ठीक पहले उन्होंने ये बात कहकर कई संकेत दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह में बेहद भावनात्मक ट्वीट (Ram Vilas Paswan Tweet) में बताया कि उनकी तबीयत काफी समय से खराब थी लेकिन काम में बाधा नहीं आए इसलिए वो अस्पताल नहीं गए। हालांकि, अब बेटे चिराग के कहने पर वो अस्पताल गए हैं। इस समय मेरा बेटा मेरे साथ है। पासवान का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब उनके और बेटे चिराग के बीच अनबन की अटकलें लगाई जा रही थीं।
केंद्रीय मंत्री का इमोशनल ट्वीट, स्वास्थ्य की दी जानकारी
एलजेपी के संस्थापक और पार्टी के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान ने शुक्रवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। इसमें उन्होंने अपने सेहत की जानकारी देते हुए बेटे चिराग पासवान की ओर से उठाई जा रही जिम्मेदारियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘कोरोना संकट के समय खाद्य मंत्री के रूप में निरंतर अपनी सेवा देश को दी और हर सम्भव प्रयास किया कि सभी जगह खाद्य सामग्री समय पर पहुंच सके। इसी दौरान तबियत ख़राब होने लगी लेकिन काम में कोई ढिलाई ना हो इस वजह से अस्पताल नहीं गया।’

मुझे खुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है’
अगले ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मेरी खराब तबीयत का एहसास जब चिराग को हुआ तो उसके कहने पर मैं अस्पताल गया और अपना इलाज करवाने लगा। मुझे खुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी हर सम्भव सेवा कर रहा है। मेरा ख्याल रखने के साथ साथ पार्टी के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी और बिहार को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा। चिराग के हर फैसले के साथ मैं मजबूती से खड़ा हूं। मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊंगा।’

Show comments
Share.
Exit mobile version