ड्रग चैट मामले में रिया चक्रवर्ती व अन्य की 5 आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने सभी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। रिया चक्रवर्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं इसलिए अभी उन्हें भायखला जेल में ही रहना होगा। ड्रग्स मामले में एनसीबी ने जिन लोगों की गिरफ्तारी की है उनमें रिया चक्रवर्ती, शौव‍िक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद व‍िलात्रा, अब्‍दुल बासित के नाम शामिल हैं। रिया पर ड्रग्‍स मुहैया करवाने, ड्रग्‍स के लिए पैसे देने, सुशांत के साथ पेडलर्स संग सीधे संबंध रखने, शौविक, सैमुअल, दीपेश को ड्रग्‍स के ल‍िए इंस्‍ट्रक्‍शंस देने के आरोप हैं।
सैमसंग का नया फोन बना बैटरी चैलेंज का बॉस, जानें किसे दी पटकनी
हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी देगी रिया की टीम
रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा है कि कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी मिलेने के बाद वह अगले हफ्ते हाई कोर्ट का रुख करने पर विचार करेंगे। यानी कि अभी कम से कम सोमवार तक तो रिया चक्रवर्ती जेल में ही रहेंगी। रिया सहित सभी 6 लोगों की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि इन्हें रिहा करने से एनसीबी की जांच प्रभावित हो सकती है।

रिया और शौविक ने मानी है ड्रग्स खरीदने की बात
रिया पर एनसीबी के कबूलनामे के मुताबिक, सुशांत के लिए ड्रग्‍स मुहैया करवाने, ड्रग्‍स के लिए पैसे देने, सुशांत के साथ पेडलर्स संग सीधे संबंध रखने, शौविक, सैमुअल, दीपेश को ड्रग्‍स के ल‍िए इंस्‍ट्रक्‍शंस देने के आरोप हैं। जबकि शौविक की रिमांड कॉपी में उन्‍होंने कबूल किया है कि वह रिया के कहने पर ड्रग्‍स खरीदते थे।

रिया ने बेल की अर्जी में बताया खुद को निर्दोष
रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी सोर्सेज ने बताया था कि उनके पास पर्याप्त सुबूत हैं जिनके चलते रिया को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि खबरें हैं कि रिया ने बेल की अर्जी में लिखा है कि एनसीबी ने उनसे जबरन दोष कुबूल करवाया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version