पटना। बिहार में लॉकडाउन 6 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 30 जुलाई से 16 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया था। इसकी मियाद रविवार को खत्म हो गई। जिसके बाद सभी को इस बात का इंतजार था कि आखिर लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या फिर अनलॉक का ऐलान होगा।

सोमवार को गृह विभाग की बैठक में बिहार सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया। इसमें 6 सितंबर तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया गया है।

लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही बिहार में स्कूल, कॉलेज अभी बंद रहेंगे। धार्मिक स्थलों भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। शॉपिंग मॉल्स, सिनेमा हॉल भी अभी नहीं खुलेंगे। कारोबारी गतिविधियों में थोड़ी छूट दी गई है। पार्क और जिम भी बंद रहेंगे। रात का कर्फ्यू जारी रहेगा

Show comments
Share.
Exit mobile version