वाराणसी। पिकनिक का शौक कोरोना पर भारी पड़ गया। दोस्तों के साथ अहरौरा के सुखदरिया फाल पर पिकनिक मनाने गये 24 वर्षीय राहुल की सेल्फी लेने में डूबने से मौत हो गई। लगभग पांच घंटे बाद शव बरामद हो सका। कुछ दिन पहले राहुल उर्फ जय के परिवार पर कोरोना का कहर ढाया था। पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया लेकिन अकेले जय को रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।

वाराणसी के कालीमहाल निवासी जय अपने छह दोस्तों के साथ रविवार की सुबह पिकनिक मनाने सुखदरिया फाल पर गया था। दो बजे के आसपास सभी झरने में नहाने लगे। इसी दौरान झरने के पास की पहाड़ी पर खड़े होकर सेल्फी लेने के चक्कर में जय का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। उसके अन्य दोस्त उसे पकड़ पाते की झरने के तेज बहाव में वह नीचे गहरे पानी में चला गया।

दोस्तों से इसकी जानकारी जय के परिवार तक पहुंची तो कोहराम मच गया। परिवार वाले रोते बिलखते अहरौरा पहुंचे। सूचना पर मौके पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से करीब पांच घंटे बाद जय के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चुनार स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले जय का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया था। अकेले जय ही कोरोना के कहर से बच सका था। इलाज के बाद जय के परिवार के सभी लोग स्वस्थ्य होकर घर आ गए थे। पूरा परिवार खुश था। लेकिन जिस जय को कोरोना छू भी नहीं पाया था, उसने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। हादसे की सूचना के बाद पूरे परिवार का हाल बेहाल हो गया है । इलाके में घटना को जिसने भी सुना वह सन्न रह गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version