नवादा : बिहार के नवादा जिले में एक ही परिवार के छह लोगों ने जीवन से तंग आकर जहर खा लिया। इसमें परिवार के मुखिया समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक सदस्य की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि रजौली के निवासी केदारनाथ गुप्ता नवादा शहर के न्यू एरिया में किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते थे। यहां उन्होंने अपना कारोबार करते थे। विजय बाजार में फल की दुकान चलाते थे। अचानक उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ जहर खा लिया। जिंदगी की इहलीला समाप्त करने उन्होंने ऐसा कदम उठाया। मौत से पहले पिता-पुत्र ने ही इसके पीछे की वजह भी बताई है।

पूरे परिवार ने अपने किराये के मकान की बजाय दूर जाकर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद एक के बाद एक करके 5 लोगों की मौत हो गयी। जबकि इनके साथ ही जहर खायी परिवार की सदस्य साक्षी कुमारी का इलाज चल रहा है। मृतकों में कारोबारी केदारनाथ गुप्ता, उनकी पत्नी अनिता देवी, दो बेटी शबनम कुमारी व गुड़िया कुमारी और एक बेटा प्रिंस कुमार शामिल है। दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि बाकी तीन की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी।

जहर खाने वाले सदस्यों ने ही बताया है कि कारोबारी केदारनाथ गुप्ता ने फल व्यवसाय के लिए कर्ज ले रखा था और उसे चुकाने का दबाव काफी अधिक होने लगा था। वो प्रताड़ित किये जा रहे थे और रोज-रोज की इस जलालत से अब तंग आ चुके थे, जिसके बाद अब उन्होंने सपरिवार मौत को गले लगाना ही आखिरी उपाय समझा और ये कदम उठाए।

Show comments
Share.
Exit mobile version