रांची : सहारा के विभिन्न स्कीम में निवेश करने वाले हजारों जमाकर्ताओं ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया। रांची के तीनों रिजन अलबर्ट एक्का चौक, हटिया-डीबडीह, रातू रोड-पिस्का मोड़ पर रिजन पर 200-200 की संख्या में कार्यकर्ताओं और जमाकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान निवेशकों ने कहा कि हमने अपनी जिंदगी की गाढ़ी कमाई सहारा में जमा कर दी और अब सहारा स्कीम मेच्योर होने के बाद भी उनका भुगतान नहीं कर रही है। निवेशकों का कहना है कि विगत दो वर्षों से उनका भुगतान रूका हुआ है।इससे उनके समक्ष भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है। किसी को बेटी की शादी की चिंता तो किसी को घर बनवाना है। लेकिन उनके खुद के पैसों का भुगतान नहीं होने से उन्हें घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कार्यकर्ताओं को भी लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है। जमाकर्ताओं के दबाव में अबतक कई कार्यकर्ताओं ने आत्महत्या भी कर लिया है। ऑल इंडिया संघर्ष के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि सिर्फ झारखंड में सहारा के जमाकर्ताओं के 50 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं। अगर निवेशकों को जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और धारदार बनाएंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version