गया। गया में रिकॉर्ड ब्रेक प्रचंड भीषण गर्मी में स्थानीय प्रशासन एवं गया नगर निगम द्वारा चौक-चौराहे, बस स्टैंड, कोर्ट, कचहरी, सब्जी मार्केट आदि स्थलों पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गया नगर निगम द्वारा पूर्व से संचालित प्याऊ भी खराब एवं सूखे पड़े है। जिसके कारण आमजन को प्यास बुझाने हेतु पानी खरीद कर पीना ही एकमात्र विकल्प है।
गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा की इस प्रचंड भीषण गर्मी में चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास नगर निगम द्वारा स्थापित प्याऊ, गया एसएसपी ऑफिस के सामने का प्याऊ, टिल्हा धर्मशाला, घुघरीताड़ बाईपास आदि कई स्थानों पर प्याऊ बंद है ।जिससे आम राहगीरों के प्यास बुझाने के लिए स्थानीय प्रशासन या गया नगर निगम की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। 45°¢ तापमान में आमजन बेहाल है। इसलिए सार्वजनिक स्थलों एवं मुख्य चौक चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था नितांत आवश्यक है।
नेताओं ने स्थानीय प्रशासन, गया नगर निगम, समाजसेवी संस्थाओं, बड़े व्यवसायियों और उद्योगपतियों से आग्रह किया है की गया शहर में जगह-जगह प्याऊ और पनशाला खोलने की पहल करें। ताकि इस भीषण गर्मी में आमजन को पेयजल की कोई कमी नहीं हो। नेताओं ने विगत दो दिनों से गया प्रवास कर रहे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से भी सम्पूर्ण गया जिला में इस भीषण गर्मी में पेयजल की सही आकलन करवाने एवम् जहां-जहां पेयजल की समस्या हो वहां अविलंब पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।