पटना/दरभंगा। बिहार में दरभंगा की अदालत ने दस साल की एक बच्ची की हत्या मामले में सात महिलाओं को बुधवार को दोषी पाया है।एडीजी-9 की कोर्ट ने सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट का यह फैसला 13 साल बाद आया है।

बच्ची के पिता का परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद था।साल 2009 में योगेंद्र यादव की बच्ची खाना लेकर अपने पिता के पास जा रही थी।इसी दौरान बच्ची के पटिदार की सात महिलाओं ने उसे रोक दिया और बेरहमी से पीटा। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद बच्ची के परिवार ने सात महिला को आरोपी बनाया। फिलहाल सभी महिला जमानत पर हैं। कोर्ट के फैसले के बाद उनके वकील का कहना है कि देर है अंधेर नहीं। सातों महिलाओं को जो सजा मिली है वह इसके लायक हैं।

इनको मिली सजा
बुच्ची देवी,मुनर देवी,मनयोगिया देवी,सीता कुमारी,इंदु देवी,चघुरन देवी और भुखनी देवी

Show comments
Share.
Exit mobile version