पटना: उत्तरप्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में जदयू ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है। इसे लेकर जदयू ने आज एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि जनता दल (यूनाइटेड) के सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम की मजबूती के लिए मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर उपचुनाव में जदयू ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव का समर्थन करने का फैसला किया है। पार्टी मैनपुरी के मतदाताओं एवं जद (यू) कार्यकर्ताओं से अनुरोध करती है कि वे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का साथ दें और भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करें। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में भाजपा से अलग होने के बाद विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। इसी क्रम में जदयू ने यूपी में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा से डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं।
Show
comments