भागलपुर। बिहार का भागलपुर जिला अपने खास आम जर्दालू के लिए प्रसिद्ध है।स्वादिष्ट जर्दालु आम का स्वाद राष्ट्रपति, देश के प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य लोग चखेंगे।इसको लेकर गुरुवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से एक हजार जर्दालु आम की पेटी दिल्ली बिहार भवन भेजी गई।

वर्ष 2007 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सौगात के रुप में जर्दालू आम को बिहार भवन, दिल्ली भेजा जा रहा है। वहां से सभी गणमान्यों को सुरक्षित तरीके से आम पार्सल किया जाता है।

इस वर्ष मैंगो मेैन अशोक चौधरी समेत कई किसानों के बगीचे से आम का चयन किया गया था। इसको लेकर 15 दिन पूर्व से तैयारी की जा रही थी। इस मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि वर्षों से सभी विशेष अतिथियों को अपने भागलपुर से जर्दालू आम भेजा जाता है। उसी बाबत आज विक्रमशिला एक्सप्रेस से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए बिहार भवन में यह आम भागलपुर की ओर से सौगात के तौर पर भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि भागलपुरी जर्दालू आम में जो स्वाद है, जो क्वालिटी है। वह किसी अन्य आम में नहीं है। इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version