पटना। कोरोना के कहर से बिहार का गांव-गांव प्रभावित हो चुका है। इस महामारी से हजारों लोग जूझ रहे हैं। मरीजों की संख्या इतने बड़े पैमाने पर है कि स्वास्थ्य सुविधाएं भी बौनी पड़ रही हैं। बिहार के गांव की बात तो दूर पटना जो सूबे की राजधानी है वह पूरी तरह से कोरोना की गिरफ्त में आ चुकी है। पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6433 हो गई है। रविवार को पटना में एक में दिन में रिकॉर्ड616 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इतना ही नहीं पटना में रविवार को 4 दिन का बच्चा और 5 दिन की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । दोनों को एम्स में भर्ती करवाया गया है। पटना के जिन इलाकों में ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले रहे हैं वहां कैंप लगाकार टेस्ट करने की कवायद चल रही है। मगर लाकडाउन के बावजूद लगता ही नहीं कि यहां लाकडाउन है। कोई सख्ती नहीं, कोई पाबंदी नहीं। इसके कारण पटना में कोरोना के मरीज रोज बढ़ रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version