बेगूसराय। केंद्र सरकार द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लगातार कार्यक्रम कर रहा है।
सोमवार को भी एनटीपीसी बरौनी द्वारा चकबल्ली-जगतपुरा एवं एनटीपीसी नगर परिसर में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। पुण्यार्क कला निकेतन पंडारक के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से सुरक्षित स्वच्छता प्रथाओं, घर पर प्रभावी उपायों द्वारा जल जनित रोगों की रोकथाम एवं बड़े पैमाने पर स्वच्छता के महत्व जैसे मुद्दों को दर्शाया।
नाटक के माध्यम से जनता के बीच स्वयं और समुदाय के कल्याण के लिए स्वच्छता से जुड़े मौजूदा मुद्दों के संबंध में बताया गया तथा जागरूकता बढ़ाने के लिए आजकल के रहन-सहन की परिस्थितियों के संदर्भ में मंचन किया गया।
इस अवसर पर चकबल्ली एवं जगतपुरा सरकारी विद्यालय के बच्चों तथा बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद थे। एनटीपीसी के अधिकारियों ने बताया कि एनटीपीसी बरौनी अपने इन्हीं प्रयासों के माध्यम से सामुदायिक विकास को निरंतर गति देते आ रहा है। कलाकारों के जोश और प्रदर्शन से दर्शक बेहद उत्साहित हुए हैं।
एनटीपीसी बरौनी आस-पास के समुदाय के कल्याण एवं उत्थान को ध्यान में रखते हुए अपनी सामुदायिक विकास पहल से और कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, जिससे अधिक से अधिक समुदाय से जुड़ सकें, सशक्त जुड़ाव से कल्याणकारी कार्यों के प्रभावी संपादन में मदद मिलेगी।