बेगूसराय। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में सभी जरूरतमंदों को सुलभ तरीके से न्याय उपलब्ध कराने के लिए विधिक सेवा प्राधिकार की टीम लगातार गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। बुधवार को सदर प्रखंड के लरुआरा में ”मध्यस्ता” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

वासेपुर में बमबाजी से थर्राया इलाका

सेमिनार को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनवर शमीम ने कहा कि न्याय से वंचित समाज के सभी लोगों को न्याय दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम प्रयासरत है। लोग छोटे-छोटे मामले में न्यायालय का चक्कर लगाते रहते हैं, जिससे दोनों पक्ष को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन जिला विधिक सेवा प्राधिकार एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से मध्यस्ता कर मामले को खत्म कर सकते हैं। खासकर पारिवारिक विवाद पति-पत्नी, भरण पोषण जैसे मामले पर मध्यस्थता करने की सख्त जरूरत होती है, ताकि दोनों पक्षों को एक समान न्याय मिल सके।

कर्मचारियों को मोदी सरकार बड़ा तोहफा, डीए में बढ़ोतरी का ऐलान

मध्यस्था के लिए पैनल अधिवक्ता नियुक्त होते हैं जो मुफ्त में दोनों पक्षों को न्याय प्रक्रिया के तहत समझा-बुझाकर मामले का निष्पादन करने में सहायता करते हैं, ताकि दोनों पक्षों को न्याय पाने में कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। अगर लोग मध्यस्ता जैसी प्रक्रिया को अपना लें तो न्यायालयों में लंबे समय तक मुकदमा चलने की कोई बात ही नहीं होती है। बशर्ते मध्यस्थता के लिए दोनों पक्षों को बारीकी से समझना होगा और मामले का निष्पादन करना होगा।

शराबबंदी संशोधन विधेयक विधानसभा से पास

उन्होंने कहा कि हाल ही में नालसा एवं बालसा के निर्देश पर जिले के विभिन्न इलाके में पैनल अधिवक्ता पीएलवी डोर टू डोर लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं के संबंध में बताया था। ताकि वह समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से मामले का सुलह कर सकें। समाज के पिछड़े पायदान पर खड़े वंचित, शोषित व्यक्तियों को मुफ्त में विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से अधिवक्ता भी उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि उनको न्याय पाने में कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए समय-समय पर पैनल अधिवक्ता उन गरीब शोषित लोगों को मुफ्त में दिए जाते हैं।

मौके पर डॉ. नलिनी रंजन, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो. अहसन, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिन्हा, सीडब्ल्यूसी के संगीता कुमारी, डीएलएसए के सहायक संगम मिश्रा, डॉ. जावेद अख्तर, पीएलवी मोहन कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि एहतेशामुल हक अंसारी भी उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version