पटना। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक तरफ जहां राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के गठन की कवायाद शुरू हो चुकी है, वहीं महागठबंधन भी सरकार बनाने की दूरगामी रणनीति बना रहा है। बताया जा रहा है कि जाेड़-तोड़ की कोशिश के बीच उपमुख्‍यमंत्री की कुर्सी का भी ऑफर खुल गया है। महागठबंधन के प्रमुख घटक राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी यादव ने इसमें अपने कुछ प्रमुख सिपहसालारों को लगाया है। जोड़-तोड़ की कोशिशों का खुलासा हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी हाल ही में कर चुके हैं। दो दिन पहले आरजेडी विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा था कि एनडीए सरकार ज्यादा दिनों तक नही चलेगी। महागठबंधन के अन्‍य नेताओं का भी मानना है कि कुछ दिनों बाद महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। इसके लिए गुप्‍त मुहिम आरंभ हो चुकी है।

बताया जाता है कि आरजेडी की तरफ से बाहुबली अनंत सिंह और रीतलाल यादव को महागठबंधन की सरकार के लिए ‘जुगाड़’ की जिम्मेदारी दी गई है। विधान पार्षद सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को भी इस काम में लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके सहयोग के लिए आरजेडी के राज्‍यसभा सांसद मनोज झा को भी लगाया गया है। हालांकि, आरजेडी के नेता जोड़-तोड़ की कोशिशों से इनकार कर रहे हैं। सासंद अमरेंद्र धारी सिंह कहते हैं कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं। आरजेडी के सांसद मनोज झा ऐसी कोशिशों ने इनकार करते हैं। हालांकि, वे यह जरूर कहते हैं कि नीतीश कुमार की कमजोर सरकार ज्‍यादा दिनों तक नहीं चलेगी।

मांझी ने किया जोड़-तोड़ की कोशिशों का खुलासा

आरजेडी सांसद भले ही इनकार करें, लेकिन ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी ने स्‍पष्‍ट कहा है कि उन्‍हें महागठबंधन की ओर से बुलावा आ रहा है, लेकिन वे मरते दम तक नीतीश कुमार के साथ ही रहेंगे। शुक्रवार को ‘हम’ के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मांझी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़करजीत दर्ज की है, इसलिए उनके साथ रहेंगे।

मांझी व मुकेश को अपने पाले में करने की कोशिश

सूत्रों के अनुसार महागठबंधन की सरकार बनाने की गुप्त मुहिम में ‘हम’ सुप्रीमो जीतनराम मांझी और विकासशील इनसान पार्टी के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी को अपने पाले में करने की कोशिशें की जा रहीं हैं। उन्‍हें अपने पुराने घर में लौटने का हवाला देते हुए उपमुख्‍यमंत्री व अन्‍य बड़े पदों का ऑफर भी दिया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version