बेगूसराय : युवा जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने शुक्रवार को बेगूसराय में ”युवा संवाद” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 वर्षों के कार्यकाल में राज्य की तस्वीर और तकदीर बदल गई है।
उन्होंने युवा उद्यमी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सभी जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, पारा मेडिकल, आईटीआई काॅलेज एवं चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर बूथ पर युवा जदयू के कार्यकर्ता मजबूती से रहें। सामुदायिक भवन बाघा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों का प्रचार-प्रसार करने की अपील युवाओं से की तथा अधिक से अधिक युवाओं को युवा जदयू से जोड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार शांडिल्य ने किया। बैठक के बाद दिव्यांशु भारद्वाज ने पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक किया तथा संगठन को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन लेने का निर्देश देने सहित संगठन के अन्य मुद्दों पर चर्चा किया। मौके पर पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, पूर्व मेयर संजय कुमार, महानगर जिलाध्यक्ष जवाहर लाल भारद्वाज, विकास कुशवाहा एवं शिवम प्रजापति सहित सभी सम्मानित प्रखंड अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा प्रभारी, पंचायत अध्यक्ष एवं युवा जदयू के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version