शिखा झा, स्वदेश टुडे

झारखंड – 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के सहपाठियों के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के बच्चो द्वारा नीम, बरगद, आम, आंवला का पौधा लगाकर किया गया। इसके उपरान्त विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर तथा छात्र/छात्रओं द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण किया गया।अंत में विश्वविद्यालय के जन संचार विभाग के ऑर्डिनेटर डा. राजेश कुमार द्वारा छात्र/छात्राओं को वृक्षो के महत्व के बारे में अवगत कराया गया तथा उनसे पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण करने तथा वृक्षो की देखभाल करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान डा. सुदर्शन यादव, डा. अमृत कुमार और मिसेज रश्मि वर्मा आदि उपस्थित रहे। उन लोगों ने बताया कि 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस का आधिकारिक उत्सव है,जो न केवल प्राकृतिक दुनिया के प्रति हमारे प्रेम का जश्न मनाने का दिन है, बल्कि इसकी देखभाल करने और इसकी रक्षा करने के हमारे कर्तव्य को स्वीकार करने के लिए भी है। इस दिन हमें इस बात पर चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए कि हम अपने ग्रह को अधिक टिकाऊ और रहने योग्य स्थान बनाने के लिए क्या कर रहे हैं। अब धरती को बचाने और उसकी रक्षा करने के लिए अजेय साहस का समय है। कुल मिलाकर, हमें अपने ग्रह में निवेश करना चाहिए। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। वायु को प्रदूषित करने से बचाना और स्वयंसेवा करना चाहिए और स्वयं को शिक्षित भी करना चाहिए क्योंकि एक हरा-भरा भविष्य ही एक समृद्ध भविष्य है। #SaveEarth #Savefuture Generations #InvestinOurPlanet #हैप्पी अर्थ डे 2022

Show comments
Share.
Exit mobile version