बिहार। बिहार के कैमूर जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां पर बच्चों से भरी स्कूली बस बैरियर से टकरा गई. इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं. बस के एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को साथ घर ले गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गनीमत यह रही है कि बस नदी के पुल के पास रुक गई,  जिससे बड़ा हदसा होने से टल गया.

स्कूली बस बैरियर से टकराई  

बस के एक्सीडेंट के तुरंत बाद मौके पर मौजूद गांव वालों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और बच्चों के परिजनों को दी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी. रामगढ़ के अकोढ़ी नदी के पुल की हालत बेहद खस्ता है. जिसकी वजह से ओवरहाइट बैरियर लगाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और बस के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.

नदी में गिर सकती थी बस   

गांव वालों ने बताया कि बस बैरियर को तोड़ते हुए कुछ दूर जाकर रुक गई. अगर बस जरा भी दाएं या बाएं होती तो नदी में गिर सकती थी. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे के बाद बच्चों में डर का माहौल पैदा हो गया है और चीख पुकार मचने लगी.

इस हादसे की जांच की जा रही है 

वहीं इस हादसे पर जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि इस तरह की घटना के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना की जांच की जाएगी और इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Show comments
Share.
Exit mobile version