बिहार। राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के घर की अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप को ही नसीहत दे डाली. इतना ही नहीं तेजस्वी ने तेज प्रताप को माता-पिता के संस्कार भी याद दिला दिए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि तेज प्रताप हमारे बड़े भाई हैं, ये अलग बात है. लेकिन माता-पिता ने एक बात तो जरूर सिखाई है, संस्कार दिए हैं कि बड़ों का सम्मान करना चाहिए और थोड़ा अनुशासन में रहना चाहिए.

तेज प्रताप ने तेजस्वी के सलाहकार पर साधा था निशाना
इससे पहले तेज प्रताप शुक्रवार को तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे. लेकिन उनकी तेजस्वी से बातचीत नहीं हो पाई. इसके बाद तेज प्रताप तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर भड़क गए थे. तेज प्रताप ने ये तक कह दिया कि उनके और तेजस्वी के बीच में आने वाले संजय यादव कौन होते हैं.

तेज प्रताप ने कहा, मैं तेजस्वी से मिलने आया था, जैसे ही बात शुरू हुई, संजय यादव बीच में रोककर उन्हें लेकर चले गए. वो कौन है हमारे बीच में आने वाला? तेज प्रताप ने कहा, वे अब पार्टी दफ्तर में ही जनता दरबार लगाएंगे. तेज प्रताप ने कहा कि जो लोग पार्टी को बदनाम कर रहे हैं, दूसरों को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं और जल रहे हैं, उनसे वे नाराज हैं.

तेज प्रताप से ना मिल पाने पर तेजस्वी ने दी सफाई
वहीं, बड़े भाई तेज प्रताप से मुलाकात ना हो पाने पर तेजस्वी ने सफाई दी है. तेजस्वी ने कहा, तेज प्रताप आये थे, हमारी उनसे मुलाकात भी हुई थी. लेकिन 4.30 बजे सोनिया गांधी की मीटिंग थी और मीटिंग में मुझे शामिल होना था. तेज प्रताप की जगदानंद सिंह ने नाराजगी के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि नाराजगी होती रहती है.

Show comments
Share.
Exit mobile version