पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा में जाने की इच्छा जाताई है। जिसके बाद बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गयी है। वहीं बिहार सरकार में सहयोगी व बड़ी पार्टी बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले का समर्थन किया है। जिसके बाद से बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। बीजेपी विधायक हरि भाषण ठाकुर ने कहा कि यदि नीतीश कुमार राज्य सभा में जाना चाहते हैं, तो बीजेपी मुख्यमंत्री के इच्छा का सम्मान करेगी। ऐसी स्थिती में बिहार में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री होगा।

10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, इस छात्र ने किया बिहार टॉप

मुख्यमंत्री के गिरते ग्राफ का फायदा उठाने के मूड में बीजेपी

सूत्रों के मुताबिक हाल के दिनों में कानून व्यवस्था व शराबबंदी के मुद्दे को लेकर सरकार की किरकिरी हुई है। जिसके बाद से लगातार नीतीश कुमार की आलोचना के साथ उनके परफोरमेंस गिरते जा रहे है। इसका फायदा बीजेपी उठान के मूड में है। जिसके तहत बिहार सरकार में जेडीयू के सहयोगी व बडीÞ पार्टी बीजेपी को मिलेगा। बीजेपी नीतीश कुमार को राष्ट्रीय राजनीति में •ोजकर बिहार में सीएम बनाने की जुगत कर रही है। 2020 विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी 74 विधायकों के साथ सबसे बड़ी एनडीए में घटक दल थी। वही, पिछले दिनों वीआईपी पार्टी के 3 विधायकों ने अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुये थे। अब बीजेपी की संख्या विधानसभा में संख्या 77 हो गई है।

बड़ा खतरा: आज पृथ्वी से टकराएगा सौर तूफान, वैज्ञानिकों ने दी है ये चेतवानी

बीजेपी में सीएम चेहरे की तलाश शुरु
बिहार में बीजेपी 2020 विधानसभा चुनाव के बाद अधिक मजबूत हो गई है। जिसके बाद से लगातार बीजेपी नेताओं की तरफ से बयान आते रहते हैं कि अब बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए। सूत्र की माने अगर नीतीश कुमार राज्यसभा में जाते हैं तो इस स्थिति में बीजेपी बिहार में अपना मुख्यमंत्री देगी। वही जदयू के दो डिप्टी सीएम बनाये जा सकते हैं। बिहार में मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी दलित या फिर ओबीसी चेहरे का तलाश कर रही है। इस बात की संभावना है कि इन्हीं दोनों जातियों में से बीजेपी का कोई मुख्यमंत्री हो सकता है।

मंत्री अब नहीं खरीद सकते नई गाड़ी, राज्य से बाहर जाने पर देनी होगी जानकारी

ओबीसी चेहरे की बात करे तो, केंद्र सरकार में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हैं। बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नामों की भी चर्चा है। जहां तक जनता दल यूनाइटेड के दो को डिप्टी सीएम बनाए जाने का सवाल है तो मौजूदा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह, बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और मंत्री श्रवण कुमार जैस नामों की चर्चा जोरों पर है।

Show comments
Share.
Exit mobile version