नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई अहम घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा है कि- कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आज अभी कुछ देर पहले तक की रिपोर्ट है कि आज ही एक दिन में 8,690 नए मामले सामने आए। विमर्श करने के बाद काफी कुछ निर्णय लिया गया है। कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
साथ ही नीतीश कुमार ने उन लोगों को जल्द से जल्द लौटने का महत्वपूर्ण आह्वान किया है जो बिहार से हैं। उन्होंने कहा कि “जो लोग भी बाहर हैं हम लोगों का अनुरोध है कि जितना जल्दी से जल्दी हो सके लौट आएं। हम लोगों का यह आग्रह है। हम लोगों की तरफ से जो भी सहयोग संभव है, हम करेंगे लेकिन आ जाएं क्योंकि जितना देर करेंगे कठिनाईयां बढेंगी।”
इस दौरान नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि “खबर आई की RT-PCR रिपोर्ट 3-4 दिन में आ रही है। कहीं-कहीं खबर मिली कि रिपोर्ट एक सप्ताह बाद आई है। इसे जल्दी से प्राप्त किया जाए ताकि समय से इलाज शुरू हो जाए। इसके बारे में बहुत ठोस निर्णय लिया गया है। ऑक्सीजन की आपूर्ति हर हाल में समय पर की जाएगी, इस पर बात हुई है।”
साथ ही चिकित्साकर्मियों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये घोषणा भी की है कि “हमारे जितने भी चिकित्साकर्मी हैं उनको एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा।”