नई दिल्ली। बिटकॉइन (Bitcoin) समेत सभी प्रमुख क्रिप्टो करेंसीज (crypto currencies) में शुक्रवार को भारी गिरावट आई थी. इसकी वजह चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा दी जाने वाली एक चेतावनी है.

चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (People’s Bank of China) ने कहा है कि सभी डिजिटल करेंसी गतिविध‍ियां अवैध हैं और वह इन पर कार्रवाई करेगा. बैंक ने कहा है कि वर्चुअल करेंसी के लिए ट्रेडिंग, ऑर्डर मैचिंग, टोकन जारी करने और डेरिवेटिव जैसी सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. यही नहीं बैंक ने कहा है कि चीन में ऐसी सेवाएं देने वाली विदेशी क्रिप्टो करेंसीज भी लीगल नहीं मानी जाएंगी.

चीन का लगातार सख्त रवैया 

चीन इसके पहले भी कई बार क्रिप्टोकरेंसी के ख‍िलाफ सख्त रवैया अपना चुका है. इसके पहले चीन क्रिप्टो माइनिंग पर भी सख्त कार्रवाई कर चुका है. ऐसा माना जाता है क‍ि क्रिप्टो माइनिंग में काफी बिजली खर्च होती है.

असल में पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (People’s Bank of China) का कहना है कि वह क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग को बढ़ावा देने वाले फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, पेमेंट कंपनियों और इंटरनेट कंपनियों पर पाबंदी लगाएगा.

चीन के केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा है कि घरेलू निवेशकों को सर्विस देने वाले विदेशी एक्सचेंजेज पर पाबंदी लगाई जाएगी. गौरतलब है कि बिटकॉइन की कीमत में लगातार एक हफ्ते की गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी आई थी लेकिन एक बार फिर यह गिरावट की ओर है. अप्रैल मध्य में इसकी कीमत 65,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी.

Show comments
Share.
Exit mobile version