नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदते वक्त बाकी फीचर्स के अलावा एक और सेलेक्शन बायर्स के लिए आसान नहीं होता और वह है फोन का कलर। लीक्सटर Ice Universe की ओर से एक नए स्मार्टफोन के डीटेल्स शेयर किए गए हैं, जो अपने बैक पैनल का कलर बदल सकता है। इस अनोखे फंक्शन का विडियो भी सामने आया है।

रंग बदलने वाला स्मार्टफोन कौन सी कंपनी लेकर आ रही है, यह बात सामने नहीं आई है। लीक्स में कहा गया है कि डिजाइन के मामले में बेहद अनोखा प्रयोग करने वाला डिवाइस सामने आया है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल का रंग बदला जा सकेगा और यूजर्स रंग बदलने के प्रोसेस की स्पीड भी तय कर सकेंगे। यानी कि फोन का रियर पैनल चंद सेकेंड्स के इंटरवल के बाद ही एक के बाद एक रंग में नजर आ सकता है।

नया डिवेलपमेंट कौन सी कंपनी लेकर आ रही है। अफवाहों में कहा गया है कि Nubia यह अनोखी टेक्नॉलजी डिवेलप कर सकता है। यह ब्रैंड इससे पहले रियर पैनल पर सेकेंडरी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन भी ला चुका है और नया इनोवेशन कर सकता है।

फाइनल प्रोडक्ट का इंतजार

रंग बदलने वाला स्मार्टफोन बेहद अलग और अनोखा कॉन्सेप्ट है लेकिन इसका इस्तेमाल कितना प्रैक्टिकल होगा, अभी नहीं कहा जा सकता। कंपनियां यूजर्स को लिमिटेड कलर के वेरियंट्स चुनने का ऑप्शन देती हैं लेकिन नई टेक्नॉलजी की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा कलर का फोन इस्तेमाल कर पाएंगे और जरूरत पड़ने पर फोन का कलर बदल भी सकेंगे। फाइनल प्रोडक्ट सामने आने के बाद इस टेक पर और एक्सपेरिमेंट्स किए जा सकेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version