नई दिल्ली। सोमवार को रुपये की कीमत में बड़ी गिरावट आने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में उछाल के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की रोकथाम के लिए एक बार फिर लगाई गई पाबंदियाँ, जानें किन चीजों पर लागू हैं ये पाबंदियाँ?
इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी
इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत
इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी
इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?
सोना 478 रुपये महंगा होकर 49,519 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 49,041 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में भी सोमवार को 932 रुपये का जबरदस्त उछाल आया है.
चांदी 63,827 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. बीते कारोबारी दिन में चांदी का भाव 62,895 रुपए प्रति किलोग्राम था. डॉलर के मुकाबले रुपये में भी अच्छी खासी गिरावट आई है. रुपया सोमवार को 23 पैसे गिरकर 75.59 के स्तर पर पहुंच गया.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.