नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजे जल्द जारी कर सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इसी हफ्ते ही सीबीएसई की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर परिणामों को जारी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की रोकथाम के लिए एक बार फिर लगाई गई पाबंदियाँ, जानें किन चीजों पर लागू हैं ये पाबंदियाँ?

इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी

इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?

जिन छात्रों ने सीबीएसई टर्म 1 की 10वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षा दी है. वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.

कोई भी छात्र कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 1 परीक्षा में अनुत्तीर्ण नहीं होगा. स्कूलों द्वारा छात्रों को दिए जाने वाले विभिन्न विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी टर्म 1 अंक में शामिल किए जाएंगे. छात्रों को टर्म 2 की परीक्षा के बाद उनकी अंतिम मार्कशीट और परिणाम मिलेंगे. सीबीएसई के अंतिम परिणाम टर्म 1 और टर्म 2 की परीक्षा पर आधारित होंगे.

CBSE रिजल्ट कैसे चेक करें 

सीबीएसई के नतीजे digilocker.gov.in, DigiLocker ऐप और results.gov.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. cbse.gov.in, cbseresults.nic.in के अलावा नतीजे चेक करने के लिए इन विकल्पों को भी छात्र इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन तरीकों से भी आप सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई टर्म 1 परीक्षाओं का आयोजन नवंबर-दिसंबर, 2021 में किया गया था.

टर्म -1 पेपर में केवल वस्तुनिष्ठ या बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न थे. वहीं अब सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा का आयोजन करने वाली है. जो कि 26 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं.

हालांकि अभी तक सीबीएसई की ओर से 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट  जारी नहीं की गई है.

बस यही जानकारी दी गई है कि इन परीक्षाओं का आयोजन 26 अप्रैल से किया जाएगा. ऑफलाइन होने वाली सीबीएसई टर्म -2 परीक्षा वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिपरक दोनों प्रकार की होगी

Show comments
Share.
Exit mobile version