लॉकडाउन के बाद से लगातार ऑटो सेक्टर में बढ़त देखी जा रही है। यही कारण है कि जून से अगस्त तक में सभी कंपनियों की मोटरसाइकिलों की बिक्री बढ़ी है। ऐसे में आज हम आपको उन 10 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जून से अगस्त 2020 तक में सबसे ज्यादा खरीदा गया है। इस खबर में हम मई महीने को शामिल नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इस महीने में कई डीलरशिप्स बंद रहे और कई प्रोडक्शन प्लांट्स में काम ठप रहा। तो डालते हैं एक नजर,
नंबर 1

अगस्त 2020: Hero Splendor के 2,32,301 मोटरसाइकिलों की भारत में बिक्री हुई।
जुलाई 2020: Hero Splendor के 2,13,413 मोटरसाइकिलों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई।
जून 2020: Hero Splendor के 13,654 इकाइयों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई।

लॉकडाउन के बाद से Hero Splendor लगातार तीसरे महीने भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही।

नंबर 2

अगस्त 2020: भारतीय बाजार में Hero HF Deluxe के 1,77,168 यूनिट्स की बिक्री हुई।
जुलाई 2020: घरेलू बाजार में Hero HF Deluxe के 1,54,142 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा।
जून 2020: Hero HF Deluxe के घरेलू बाजार में 1,29,602 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा।

लॉकडाउन के बाद से Hero HF Deluxe की बिक्री बढ़ी है और Hero Splendor के बाद यह लगातार तीसरे महीने भी देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही।

नंबर 3

अगस्त 2020: CB Shine के 1,06,133 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई
जुलाई 2020: भारतीय बाजार में Honda की CB Shine के 88,969 मोटरसाइकिलों को ग्राहकों ने खरीदा।
जून 2020: Bajaj Pulsar के 80,822 यूनिट्स की बिक्री हुई।

जुलाई के बाद अगस्त महीने में भी CB Shine देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही।
नंबर 4

अगस्त 2020: Bajaj Pulsar के 87,202 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा।
जुलाई 2020: Bajaj Pulsar के 73,836 मोटरसाइकिलों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई।
जून 2020: Hero Glamour के 45,252 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा।

जून महीने में Bajaj Pulsar देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल थी, लेकिन इसके बाद जुलाई और अगस्त महीने में इसे चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा।

नंबर 5

अगस्त 2020: Hero Glamour के 54,315 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई।
जुलाई 2020: Hero Glamour के 51,225 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा।
जून 2020: Honda CB Shine के भारतीय बाजार में 40,316 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा।

जुलाई के बाद अगस्त महीने में भी Hero Glamour देश की पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में शामिल रही।

नंबर 6

अगस्त 2020: Hero Passion के 52,471 यूनिट्स की बिक्री हुई।
जुलाई 2020: Hero Passion को 44,377 भारतीय ग्राहकों ने खरीदा।
जून 2020: Hero Passion के 39,900 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा।

लॉकडाउन के बाद से Hero Passion लगातार तीसरे महीने भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में छठे नंबर पर रही।

नंबर 7

अगस्त 2020: Bajaj Platina के 40,294 यूनिट्स बिके।
जुलाई 2020: Bajaj Platina के 35,103 यूनिट्स की बिक्री हुई।
जून 2020: Bajaj Platina के 35,277 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा।

Bajaj CT
नंबर 8

अगस्त 2020: Bajaj CT के 34,863 यूनिट्स की बिक्री हुई।
जुलाई 2020: Bajaj CT के 33,774 यूनिट्स की बिक्री हुई।
जून 2020: Bajaj CT के 22,76 यूनिट्स की बिक्री हुई।

नंबर 9

अगस्त 2020: Royal Enfield Classic 350 के 34,791 यूनिट्स की बिक्री हुई।
जुलाई 2020: TVS Apache के 33,664 यूनिट्स की बिक्री हुई।
जून 2020: Royal Enfield Classic 350 के 22,699 यूनिट्स की बिक्री हुई।

नंबर 10

अगस्त 2020: TVS Apache के 33,540 यूनिट्स की बिक्री हुई।
जुलाई 2020: Royal Enfield की लोकप्रिय बाइक Classic 350 के 25,534 यूनिट्स की बिक्री हुई।
जून 2020: Honda Dream के 15,635 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई।

Show comments
Share.
Exit mobile version