नई दिल्ली/मुंबई। जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री ने सुस्‍त इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए शुक्रवार को फिर कई बड़े ऐलान किए। निर्मला सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट टैक्‍स में कमी और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बूस्‍ट करने वाली घोषणाओं से शेयर बाजार में लगभग एक दशक की सबसे बड़ी तेजी देखी जा रही है सीतारमण ने कंपनियों को ऐसा सरप्राइज दिया कि शेयर बाजार झूम उठा। बाजार में समय से पहले ही दिवाली आ गई है।

वित्‍त मंत्री के ऐलान से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। समाचार लिखे जाते वक्‍त बीएसई का सेंसेक्स 2,247.23 अंकों की उछाल के साथ 38,340.70 अंकों पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 635.90 अंक उछलकर 11,340.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार में आई ये तेजी एक दशक की सबसे बड़ी तेजी है। विशेषज्ञ तो इसे मिनी बजट करार दे रहे हैं।

जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्‍त मंत्री सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट टैक्स में कमी और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बूस्ट करने की घोषणाओं से शेयर बाजार में कारोबार के दौरान निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

Show comments
Share.
Exit mobile version