नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कोर्पोरेट जगत को 1.45 लाख करोड़ रुपये की कर राहत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ह्युस्टन (अमेरिका) में आयोजित होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम से जोड़ा है। राहुल के अनुसार हाउडी मोदी कार्यक्रम दुनिया में आयोजित होने वाला सबसे महंगा कार्यक्रम सिद्ध होगा, जिसपर 1.4 लाख करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को वित्तमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रयास है कि ह्युस्टन कार्यक्रम से पहले भारत के शेयर बाजार में उछाल आए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी देश की अव्यवस्था पर छाए संकट को छिपा नहीं पाएंगे।

वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह एक घोटाला है। माकपा नेता के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने मोदी सरकार को 1.76 लाख करोड़ की धनराशी दी थी। इसमें से 1.45 लाख करोड़ रुपये की धनराशी सरकार ने कोर्पोरेट कंपनियों को दे दी।

येचुरी ने कहा कि सरकार के इस प्रयास से आर्थिक मंदी की हालत सुधरने वाली नहीं है। आर्थिक मंदी का मुख्य कारण आम आदमी की क्रय शक्ति में कमी आना है। सरकार आम आदमी को आर्थिक दृष्टि से समर्थ बनाने की बजाय कार्पोरेट जगत को मालामाल कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version