नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा ने लॉन्च होने के चार साल के भीतर पांच लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने 2016 ऑटो एक्सपो में मॉडल का प्रदर्शन किया था।

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मारुति सुजुकी में सुजुकी कोर तकनीक का उपयोग करके डिजाइन की गई विटारा ब्रेजा ने भारतीय ग्राहकों के साथ सही तालमेल किया। उन्होंने कहा कि महज 47 महीनों में पांच लाख यूनिट की बिक्री कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए ग्राहकों की बढ़ती प्राथमिकता का प्रमाण है।श्रीवास्तव ने दावा करत हुए कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी की श्रेणी में विटारा ब्रेजा का पांच लाख बिक्री के मामले में सबसे तेज़ है।

Show comments
Share.
Exit mobile version