नई दिल्‍ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उपभोक्ताओं के हित में चैनल्स की मासिक कीमत में कटौती की है। ट्राई चेयरमैन डॉ. आरएस शर्मा ने सोमवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नए फ्रेमवर्क के तहत चैनल की मासिक कीमत को 19 रुपये से घटाकर 12 रुपये किया गया है।

उन्होंने कहा कि अब 12 रुपये या इससे कम मासिक किराया वाले टीवी चैनल ही गुलदस्ता का हिस्सा हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने डीटीएच सेवाओं को लेकर एक नया फ्रेमवर्क जारी किया था, जिसका टीवी चैनल ब्रॉडकास्टर ने विरोध जताया था।

शर्मा ने कहा कि पहले ब्रॉडकास्टर जिस चैनल को 5 रुपये में उपलब्ध करा रहे थे, उन्होंने उसकी कीमत बढ़ाकर 19 रुपये कर दी थी। इसके अलावा एसडी एवं एचडी चैनल को अलग-अलग रेट में ग्राहकों को बेचा जा रहा था, जिससे चैनल चुनने की उपभोक्ताओं की आजादी पर असर पड़ रहा था। इसलिए ट्राई ने 19 रुपये वाले टीवी चैनल्स की कीमत को घटाकर 12 रुपए प्रति माह कर दिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version