नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम इस त्योहारी सीजन के दौरान विपणन (मार्केटिंग) अभियान पर 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस अभियान के तहत पेटीएम अपने ग्राहकों को कैशबैक की पेशकश करेगी। इसके साथ ही कंपनी यूपीआई और ‘बाय नाउ, पे लेटर’ के प्रचार-प्रसार के लिए भी अभियान चलाएगी।

पेटीएम ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान कंपनी अपनी भागीदारी मार्केटिंग गतिविधियों के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। पेटीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत भारत में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ लोगों को धन हस्तांतरण के लिए यूपीआई के बारे में भी जागरूक करेंगे। कंपनी अपना यह अभियान 14 नवंबर तक चलाएगी।

उल्लेखनीय है कि डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने देश के सभी जिलों में ग्राहकों के लिए विपणन अभियान के तहत ‘पेटीएम कैशबैक धमाका’ की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत कंपनी गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों पर अपना ध्यान विशेष रूप से केंद्रित कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version