त्‍योहारी मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए देश के निजी से लेकर सरकारी बैंक तक तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं. इसी कड़ी में एसबीआई ने एक बार फिर ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर दिया है. दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों को होम लोन की दरों में 0.25 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. त्‍योहारी मौसम में ये दूसरी बार है जब एसबीआई ने ब्‍याज दरों में कटौती की है.

75 लाख रुपये के घर पर
एसबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक 75 लाख रुपये तक का घर खरीदने वालों को होम लोन पर 0.25 फीसदी की ब्याज छूट मिलेगी. आपको यहां बता दें कि बैंक ये छूट सिबिल स्कोर के आधार पर देगी. वहीं, ऑफर का लाभ लेने के लिए योनो ऐप का इस्‍तेमाल करना होगा.

हाल ही में एसबीआई ने फेस्टिव ऑफर भी लॉन्‍च किया था. इस ऑफर के तहत पर्सनल, गोल्‍ड या होम और कार लोन की प्रोसेसिंग फीस को माफ करने की बात कही गई तो वहीं ब्‍याज दर में भी कटौती की गई है. बैंक 9.6 फीसद की कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन पेशकश कर रहा है. सबसे खास ऑफर होम लोन पर दिया जा रहा है. बैंक की तरफ से होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसद की छूट प्रदान की जा रही है.

यही नहीं, SBI क्रेडिट स्कोर और लोन अमाउंट के आधार पर ग्राहकों को ब्याज दर में 0.10 फीसदी की स्पेशल छूट भी देने का ऐलान किया है. वहीं अगर ग्राहक योनो ऐप के जरिए होम लोन के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें ब्याज दर में 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. एसबीआई अब 30 लाख रुपए तक के होम लोन के लिए सबसे कम ब्याज दर ऑफर करता है, इसकी शुरुआत 6.90 फीसदी से होती है. 30 लाख रुपये से ऊपर के होम लोन पर ब्याज दर 7 फीसदी लागू होगी.

Show comments
Share.
Exit mobile version