नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकट बैंक ने शनिवार को कहा कि वह आठ जनवरी को श्रमिक संगठनों की प्रस्तावित देशव्‍यापी हड़ताल के मद्देनजर अपने परिचालन को सामान्य बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। बैंक ने बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) को दी गई जानकारी में बताया कि उसे ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज यूनियन एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक इंप्लाइज फेडरेशन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया व इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस से प्रस्तावित एक दिवसीय आम हड़ताल के संबंध में नोटिस मिले हैं।

बैंक ने बताया कि इसको देखते हुए वह परिचालन को सामान्य बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। क्‍योंकि इससे शाखाओं और दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। उल्लेखनीय है कि 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार पर श्रमिक विरोधी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इससे पहले 10 ट्रेड यूनियनों की ओर से जारी साझा बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित देशव्‍यापी हड़ताल 8 जनवरी, 2020 को होगी।

साझा बयान में कहा गया है केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा लगातार उठाये जा रहे किसी भी मुद्दे का समाधान मंत्री ने नहीं किया है। संगठनों के मुताबिक ये मुद्दे बेरोजगारी, न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा एवं 14 सूत्री मांगों से जुड़े हैं। ट्रेड यूनियनों के मुताबिक सरकार ने 2015 के बाद से त्रिपक्षीय इंडियन लेबर कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी नहीं किया गया है। श्रम संगठनों के मुताबिक मंत्री के साथ बैठक के दौरान ऑटो सेक्टर के कर्मचारियों की समस्याओं से भी मंत्री को अवगत कराया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version