नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पूंजी जुटाने की कोशिशों के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में अपनी 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। एनएसई में एसबीआई की 5.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

एसबीआई ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर बताया कि एसबीआई एनएसई इंडिया लिमिटेड के शेयरधारकों में से एक है और प्रतिस्पर्धी बोली की प्रक्रिया के जरिये 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 50 लाख शेयरों को बेचने की योजना में है।एसबीआई ने कहा कि तय प्रारूप में न्यूनतम 10 लाख शेयरों के लिए बोली लगायी जा सकती है। बोली लगाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।

उल्लेखनीय है कि एसबीआई ने इससे पहले 2016 में एनएसई की पांच फीसदी हिस्सेदारी 911करोड़ रुपये में मॉरीशस की वेरासिटी इंवेस्टमेंट्स को बेची थी। इस सौदे के बाद एसबीआई की एनएसई में हिस्सेदारी घटकर 5.19 प्रतिशत पर आ गयी। एसबीआई की अनुषंगी एसबीआई कैपिटल के पास एनएसई की 4.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version