नई दिल्ली। कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ा है. कई देशों ने अपने बॉर्डर बंद कर दिए हैं और देश के बाहर घूमना एक सपने की तरह हो गया है. कोरोना पर काबू पाने के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन प्रोग्राम जोरों पर चलाया जा रहा है. ऐसे में एक ट्रैवेल एजेंसी ने वैक्सीन और टूरिज्म को एक साथ जोड़कर लोगों के लिए अनोखा ऑफर निकाला है. लोग भी इस वैक्सीन टूरिज्म को खासा पसंद कर रहे हैं.

दुबई की एक ट्रैवल एजेंसी ने दिल्ली से मॉस्को के लिए 24 दिनों के पैकेज टूर की शुरुआत की है. इस पैकेज के तहत यात्रियों को रूस बुलाया जाएगा,  Sputnik V वैक्सीन की दो डोज ऑफर की जाएगी और साथ में इसका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

इस पैकेज की खास बात ये है कि टूरिस्ट इन दो डोज के बीच में रूस में कई जगहों पर घूमने-फिरने का मजा भी ले सकते हैं. इस पैकेज की कुल कीमत 1.29 लाख रुपये है और इसमें वैक्सीन की लागत सहित सारे खर्चे शामिल हैं.

ट्रैवेल एजेंसी के अनुसार, लोगों में इस पैकेज को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. एजेंसी ने बताया, ‘भारत से 28 टूरिस्ट का पहला बैच 29 मई को रवाना हो चुका है। अब ये बुकिंग फुल हो चुकी है. टूरिस्ट का अगला ग्रुप 7 और 15 जून को रूस के लिए निकलेगा.’

एजेंसी का कहना है, ‘अगर आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो हम आपको  Sputnik V की डोज के लिए रूस ले जाएंगे. 24 रात और 25 दिन के पैकेज में वैक्सीन की दो डोज, दिल्ली-मॉस्को की हवाई टिकट, सेंट पीटर्सबर्ग के 3 स्टार होटल में 4 दिन ठहरने की सुविधा, मॉस्को के 3 स्टार होटल में 20 दिन ठहरने की सुविधा, मास्को-सेंट पीटर्सबर्ग आने-जाने की ट्रेन टिकट के अलावा 24 ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है.’

हालांकि, मौजूदा महामारी को देखते हुए, वीजा नियम और फ्लाइट्स के नियमों में कभी भी बदलाव हो सकते हैं. इसलिए देश के बाहर जाने से पहले सारे नियमों को अच्छे जानकर ही कोई प्लान बनाएं

Show comments
Share.
Exit mobile version